तेरा प्यार ग़र मेरे साथ है.
मेरी बात का मेरी हमनफ़स,
तू जवाब दे कि ना दे मुझे,
तेरी एक चुप में जो है छुपी,
वो हज़ार बातों कि बात है.
मेरी ज़िंदगी का हर एक पल,
तेरे हुस्न से है जुड़ा हुआ.
तेरे होंठ थिरके तो सुबहें है,
तेरी ज़ुल्फ बिखरें तो रात है.
तेरा हाथ, हाथ में हो अगर,
तो सफर ही असले हयात है.
No comments:
Post a Comment